सम्यक मूल मोर्चा संगठन की उमडी मिर्जापुर में भारी भीड़
मिर्जापुर. सम्यक मूल मोर्चा (आईसबेस)ऑल इंडिया बैकवर्ड बुद्धिजीवी इंप्लाइज समिति के तत्वाधान में बैकवर्ड जन आंदोलन व भूमि वितरण अभियान पर्यावरण संरक्षण के तहत 39 वटा0 पी0 एस0 सी0 कार्यालय मिर्जापुर के सामने हजारों हजार की संख्या में मंडल आयुक्त विंध्याचल को ज्ञापन सौंपा गया मंडल आयुक्त विंध्याचल ने ज्ञापन को स्वीकार किए जिस ज्ञापन में 7 सूत्री मांगे हैं.
सभी मांगों को लेकर मंडल आयुक्त विंध्याचल का कहना है कि इस ज्ञापन को राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम कराएंगे और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया जाएगा ज्ञापन द्वारा मुख्य मांगे.
सभी जाति वर्गों को आबादी के अनुपात सभी क्षेत्रों में शिक्षा सर्विस विधायिका न्यायपालिका कार्यपालिका में हिस्सेदारी व आरक्षण दिया जाए.
उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 126 एवं 63 व 64 के तहत सामाजिक रूप से अपेक्षित गरीब SC ST OBC के प्रत्येक परिवारों को 5,5 बीघा जमीन खतौनी के साथ आवंटित किया गया ताकि 20% जमीन पर बगीचा लगावे तथा 80% जमीन पर खेती व मकान बना सकें जिससे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा.
इसी प्रकार 7 मुख्य मांगे हैं जिस मांगों को लेकर मंडल के समस्त क्षेत्र से आये गरीब जनता एकत्रित होकर मांग किये है जिसमें मिर्जापुर जिला अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मौर्या सोनभद्र जिला अध्यक्ष राम रक्षा कोल भदोही जिला अध्यक्ष पन्नालाल बौद्ध प्रयागराज जिला अध्यक्ष रमाकांत पासी कौशांबी जिला अध्यक्ष गुलाब सोनकर मिर्जापुर से विजय बहादुर सोनकर आदि संगठन के समस्त पदाधिकारीगड उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें