सदर विधायक पंकज गुप्ता ने शुरू कराया वर्षों से खस्ताहाल सङको के सुदृढ़ीकरण का कार्य
सवांददाता:प्रसून अवस्थी
उन्नाव।थाना से परमनी मार्ग के सुदृढ़ीकरण मरम्मतीकरण का सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा शुरू कराया गया कार्य मात्र एक कार्य नहीं अतीत की यादों को ताजा करता एक यादगार पल है, जब स्मृति पटल पर सोंचो तो इस मार्ग की वर्षों वर्ष पूर्ववर्ती सरकारों में बनी दुर्दशा का चित्र उजागर हो जायेगा। इतना ही नहीं वह बातें भी याद आ जायेंगी, जब मार्ग निर्माण की जनप्रतिनिधियों से मांग प्यारी जनता करती थी
तो बदले में उन्हें क्या कुछ सुनना पड़ता था। गवाह वर्ष 2012 की ठंडक की दस्तक को दूर करने हेतु आग तापते ग्रामीण व दूरभाष की वार्ता आज भी लोगों के मन: पटल पर है। समय बीता प्यारी जनता ने अपने प्रिय पंकज गुप्ता को प्रतिनिधि चुना तो प्रतिनिधि बनते ही कुछ महीनों में ही मार्क का नवीनीकरण कार्य हो गया और समय-समय पर मार्ग का पुनर्निर्माण हुआ मार्ग पुन: अब क्षतिग्रस्त हो गया तो चिंतित सदर विधायक पंकज गुप्ता ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर इस मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारणों का पता लगवाया तो निचली सतह की मिट्टी खराब होने की पुष्टि हुई। मिट्टी हटवा कर सुदृढ़ीकरण नवीनीकरण का आगणन तैयार कर शासन को प्रेषित किया। (पुष्टि हेतु आगणन की प्रति भी पोस्ट में संलग्न है) लेकिन आम जन सुविधा हेतु तत्कालिक तौर पर मार्ग ठीक कराने का कार्य स्वयं मौके पर पहुंचकर शुरू कराया, तो पूरा का पूरा गांव ही एकजुट होकर स्वागत वंदन को तत्पर दिखा। जनता के इस अटूट विश्वास स्नेह ने ही उन्नाव के विकास पुरुष को जननायक की संज्ञा दिलाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें