बाबू जगदेव प्रसाद का मनाया गया शहादत दिवस

राम कुशल मौर्य

अम्बेडकरनगर। शहादत दिवस 5 सितंबर 2021 को विधानसभा कटेहरी में बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया। जन अधिकार पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष कटेहरी अनिल मौर्य के नेतृत्व में ग्राम सभा एनवा में बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस के अवसर पर गांव के काफी संख्या में लोग इकट्ठा रहे जिला संगठन मंत्री लालमन मौर्य व अनिल मौर्य ने बाबू जगदेव प्रसाद के संघर्षों को अपने बातों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया। 

अनिल मौर्य ने बताय बाबू जगदेव प्रसाद आजीवन दलित शोषित गरीब पिछड़े वंचितों के लिए संघर्ष करते रहे और उनके हक अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए जिस समय कांग्रेस सरकार थी उन्हीं के शासनकाल में उनको भरे मंच पर गोली मार दिया गया था और वे शहीद हो गए। उन्होंने जो नारा दिया था 100 में 90 शोषित हैं शोषित ने ललकारा है धन धरती वा राजपाट में 90 भाग हमारा है उन्होंने संघर्ष करके एक नाई समाज के व्यक्ति बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था। 

जन अधिकार पार्टी के सभी कार्यकर्ता पुष्प अर्पित कर बाबू जगदेव प्रसाद को याद किए और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए संकल्प लिए कार्यक्रम में मौजूद  दुर्गेश नारायण मौर्य प्रेमचंद बलराम मौर्य अमित सैनी राम नायक प्रधान इंद्रदेव मौर्य अशोक मौर्य आदि रहे।

टिप्पणियाँ