पेड़ जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है -डॉ सरिता मौर्य

सुजाता मौर्या 

जनपद चंदौली के चहनियां क्षेत्र में चहनियां हास्पिटल एण्ड सर्जिकल सेंटर के कैम्पस में पौधा रोपण किया गया। हास्पिटल के प्रबंधक द्वारा अशोक की लाट देकर मौर्य को सम्मानित भी किया गया। चहनियां क्षेत्र में चहनियां हास्पिटल एण्ड सर्जिकल सेंटर के कैम्पस में डां सरिता मौर्य समाज सेविका द्वारा पौधा रोपण किया गया।


वही डॉ मौर्य ने कहा कि चहनिया क्षेत्र में चहनियां हास्पिटल खुलने से अब लोगों को जनपद से इलाज के लिए बाहर जाना नहीं होगा। 

हॉस्पिटल के कैंपस में पौधारोपण होने से यहां का वातावरण भी शुद्ध होगा, पेड़ पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंगहैं। वही डॉ सरिता मौर्य द्वारा हॉस्पिटल के डॉक्टरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ संपूर्णानंद पांडेय ने कहा कि वृक्षारोपण से सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है। जो हॉस्पिटल के लिए बहुत ही जरूरी है, वृक्षारोपण का कार्य हर जगह वृहत स्तर पर होना चाहिए। 

इस दौरान डॉ आर एस मौर्य, डॉ वीके सिंह, डॉ किस्मत, निर्देशक द्वारिका, जीउत चौरसिया, अंकित चौरसिया, त्रिभुवन मौर्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ