वाहन चालक से मारपीट कर रुपए लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा सफारी को किया बरामद
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर रावेन्द्र द्विवेदी को मिली बड़ी सफलता, जब ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर डरा धमकाकर पैसे लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22/09/21 बबुन्दे पाल पिता लालमन पाल उम्र 24 वर्ष निवासी बिरकुनिया थाना मोरवा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21/09/2021 को राखड़ लेकर चितरंगी के सिवेन्द्र सिहं के ईंटा भट्टे मे खाली करने गया था खाली करने के बाद गाड़ी का भाड़ा 8100 रूपये प्राप्त किया था। मेरे गाड़ी मे एक मेरा सहयोगी दूसरा ड्राईवर प्रमोद निवासी भौड़ार थाना बरगवां का भी था। ज्यादा रात हो जाने के कारण अपने ट्रक टपरा को सी.डब्लू.एस कालोनी जयंत के सामने बैढ़न तरफ जाने वाली रोड के किनारे खड़ा किया था। उसी समय एक सफेद बिना नम्बर की सफारी में सवार 3-4 युवक आये बताया की हम लोग मीडिया से है नो एंट्री मे गाड़ी क्यो खड़ा किये हो गाड़ी जप्त होगी जो कुछ तुम्हरे पास है वह निकाल कर दे दो नही तो तुम्हारी खैर नही कहते हुए लाठी व राड से मारने पर उतारू हो गये। तब मै अपना पर्स के अंदर भाड़े का 8100 रूपये तथा उसी पर्स मे मेरा आधारकार्ड एवं ड्राईविंग लाईसेन्स था तथा यह भी बोल रहे थे कि तुम मुझे नही जानते हो मै मीडिया से हूँ इंडिया सन लाईव 24 न्यूज रियल पिक्चर टाईम साप्ताहिक दैनिक अखबार का ब्यूरो चीफ हूँ। हम सभी मीडिया के है तुमलोगो को बर्बाद कर दूगा तब आशीष दुबे मुझसे मेरा मोबाईल मांगा तब डर के कारण अपना मोबाईल भी दे दिया। थाना प्रभारी विन्ध्यनगर द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलास पता साजी की गई तथा दो आरोपियों को रंगे हाथों मय टाटा सफारी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें