मनमोहन सिंह पोपली वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स की तरफ से सम्मानित

प्रीतपाल सिंह 

लखनऊ. यूँ तो सिख समाज पुरे कोरोना काल में समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए विभिन सेवाएं करता आ रहा है जिसमे मुफ्त राशन, ऑक्सीजन सिलेंडर का विभिन गुरद्वारों में लंगर व अन्य सेवाएं प्रमुख रही हैं.

इसी कड़ी में कुछ लोगों ने समाज के अंदर जागरूकता फ़ैलाने का काम किया और विश्व स्वस्थ्य संगठन द्वारा जारी नियमावली को जन जन तक पहुँचाने का काम किया. जिसके परिणाम स्वरुप देश के अंदर कोरोना के प्रति लोगों के अंदर जागरूकता बड़ी व लोगों ने इस महामारी का सकारात्मक रूप से सामना किया.

इसी को देखते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड (लंदन) ने POPLI LIVE चैनल व बसंत साउंड के मालिक सरदार मनमोहन सिंह पोपली को "सर्टिफिकेट ऑफ़ कमिटमेंट" से सम्मानित किया. ये सर्टिफिकेट हेड ऑफ़ यूरोप (WILHELM  JEZLER ) की तरफ से जारी किया गया.


श्री सिंह ने इस सम्मान का श्रेय लखनऊ की जनता को दिया व ईश्वर का शुक्रिया अदा किया. लखनऊ में उन्होंने ये सम्मान इतिहासिक गुरद्वारा यहियागंज के कथा वाचक ज्ञानी जगजीत सिंह जाचक को हाथों प्राप्त किया.



टिप्पणियाँ