पुलिस में गजब का उत्साह, रक्तदान की लगी होड़
किसी की जान बचाएं, खून का रिश्ता बनाएं
संजय गोस्वामी
आगरा। किसी की जान बचाएं, खून का रिश्ता बनाएं का नारा लगाकर सुन्दर सिंह के नेतृत्व में जनपद आगरा के पुलिसकर्मी रक्तदान के लिए आतुर हैं।
किसी भी असहाय, गरीब, मजदूर, बीमार, बेसहारा को अगर रक्त की जरूरत पड़ती है तो अब उसे इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है जिले के पुलिसकर्मी निस्वार्थ भाव से सभी की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। आज आगरा के थाना लोहामंडी में तैनात काo सुनील गौतम डायल 112 को अचानक सूचना मिली कि एक व्यक्ति को रक्त की जरूरत है सूचना मिलते ही आरक्षी ने सहर्ष रक्तदान कर व्यक्ति के जीवन को बचाया।
पुलिस की छवि को देखते हुए जनता इनसे दूर भागती है लेकिन सभी पुलिसकर्मी एक से नहीं होते थाना लोहामंडी में डायल 112 में तैनात कॉन्स्टेबल सुनील गौतम केएस साहसिक कार्य को देखते हुए क्षेत्रीय जनता ने कहां के पुलिस विभाग में भी दयालु और निष्ठावान जनता के दर्द को समझने वाले पुलिसकर्मी भी है सुनील गौतम के इस रक्तदान को लेकर जहां क्षेत्रीय जनता में पुलिस की छवि को स्वच्छ बनाया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें