सतीश मिश्रा की पत्नी करेगी बीएसपी में एंट्री

मायावती के बाद बन सकती है बड़ा चेहरा..?

सुजाता मौर्या 

लखनऊ विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सभी पार्टियों की जीत को अपनी तरफ़ करने की कोशिश में लगी हुई है ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती एक बड़ा पैतरा अपनाती दिख रही है। मायावती की पार्टी बसपा में उनके अलावा एक और महिला चेहरा देखने को मिलने वाला है यह चेहरा है सतीश चंद्र मिश्रा की पत्नी कल्पना मिश्रा का हालाँकि अभी तक आधारित तरीक़े से इस बात का कोई ऐलान नहीं हुआ है। 

लखनऊ में कल्पना मिश्रा बसपा के महिला प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को लीड करती देखी गई थी। बीते दिन के सम्मेलन में कल्पना मिश्रा को देखने के बाद राजनीति में चर्चाएँ तेज हो गई है।ऐसी बातें शुरू हो गई है कि सतीश मिश्रा के साथ की पत्नी भी अब बसपा में आ गई है।बता दें कि उत्तर प्रदेश के ब्राह्मणों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सतीश मिश्रा लगातार प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रहे हैं। ऐसे में कल्पना मिश्रा ने भी लखनऊ के सम्मेलन में उन्हीं मुद्दों पर बात की जिन पर सतीश चंद्र फ़ोकस कर रहे है।

टिप्पणियाँ