नगर निगम जोन 8 की स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बहुत बड़ी लापरवाही
सुजाता मौर्या
लखनऊ |नगर निगम जोन 8 की स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बहुत बड़ी लापरवाही लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी रोड के बगल में मोहल्ला फर्रुखाबाद चिल्लावॉ नाला नाली सीवर के गंदे बदबूदार पानी के निकास ना होने के कारण पूरे मोहल्ले में सड़कों पर घरों में घुसा गंदा बदबूदार पानी बड़ी तादाद में पूरे मोहल्ले में गंदा बदबूदार पानी का जल भराव नगर निगम जोन 8 अधिकारी गणों की बड़ी लापरवाही का खामियाजा मोहल्ला निवासी भुगत रहे हैं नगर निगम जोन 8 के कारण सफाई व्यवस्था रहती है ध्वस्त गंदा बदबूदार पानी का जलभराव को लेकर फैल सकती है भयंकर डेंगू बीमारी जो आज प्रदेश में डेंगू प्रकोप हाहाकार मचाए हुए हैं| लखनऊ नगर निगम जोन 8 के सफाई कर्मियों संबंधित एवं अधिकारी गणों की स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर खानापूर्ति करते हुए सरकार की छवि को कर रहे हैं धूल मिल अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी रोड के बगल में भयंकर गंदगी आए दिन बनी रहती है मोहल्ला निवासी इस गंदगी को कई सालों से झेलते चले आ रहे हैं सफाई व्यवस्था के नाम पर नगर निगम जोन 8 अधिकारी करते हैं खानापूर्ति इन अधिकारियों पर उच्च अधिकारी नहीं करते कोई कार्रवाई
भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन के नाम की नगर निगम लखनऊ जोन 8 उड़ा रहा धज्जियां एयरपोर्ट वीआईपी रोड फिर भी इतनी गंदगी पूरे मोहल्ले में घरों में बदबूदार गंदा पानी का जलभराव
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें