अंडर 8 ओपेन शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बने सोहम मित्तल

संजय सिंह

गोरखपुर। एक कहावत है पूत के पाव पालने में ही दिखने लगते हैं एक बार फिर इस कथन को चरितार्थ किया है गोरखपुर के डॉ कीर्ति अमित मित्तल के  नन्हा बालक सोहम मित्तल ने। सोहम ने उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में विगत 4 सितम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन अंडर 8 ओपेन आयुवर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में अपने शानदार खेल से अपराजित रहते हुए विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। 

लिटिल फ्लावर धर्मपुर के छात्र सोहम ने छह चक्रों के मैच में गाजियाबाद के विराज सिंह गुम्बर, गाजियाबाद के ही गर्वित जैन और कुशाग्र गुप्ता, नोयडा के अंबर रस्तोगी, गौतमबुद्ध नगर के अर्यान अग्रवाल और लखनऊ के प्रनव रस्तोगी को अपने मोहरों के बेहतरीन तालमेल से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया है। प्रतियोगिता फीडे की अधिकारिक वेबसाइट र्टोनेलो पर खेली गई थी। सोहम के तेज दिमाग को देखते हुए गोरखपुर जिला शतरंज संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया कि चैम्पियन बने सोहम मित्तल आगामी 10 सितम्बर से होने वाले राष्ट्रीय अंडर 8 आयु वर्ग की ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सोहम जिले के चर्चित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कीर्ति मित्तल व डॉ. अमित मित्तल के पुत्र हैं। माता पिता ने सोहम की प्रतिभा को बहुत कम उम्र में ही पहचान लिया एवं एडवांस तकनीकी प्रशिक्षण के लिए कोच मिथिलेश श्रीवास्तव से सम्पर्क किया। जिन्होंने सोहम के खेल को तराशने का काम किया।सोहम की सफलता पर परिवार,रिस्तेदार सहित गोरखपुर शतरंज संघ के अध्यक्ष सैयद नौशाद अली सब्जपोश, उपाध्यक्ष मान्धना सिंह, नितेश श्रीवास्तव, विनय जायसवाल, शशि प्रकाश, अमितेश, अमितेश आनंद आदि ने बधाई दी है।

टिप्पणियाँ