7 वर्षों से फरार चल रहे 2 इनामी स्थाई वारंटी को पुलिस ने पड़ोसी राज्य से किया गिरफ्तार
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने 7 वर्षों से फरार चल रहे 2 इनामी स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले से की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बरगवां पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि वर्ष 2014 के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी युगल किशोर चतुर्वेदी पिता प्रद्युम्नराम चतुर्वेदी एवं दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी पिता यूगल किशोर चतुर्वेदी निवासी दूभा थाना बभनी में मौजूद है जिसके बाद एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर भेजा गया जहां पुलिस टीम ने दबिश देकर युगल किशोर एवं दिवाकर प्रसाद को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें