3 मासूम बच्चों के साथ अंधेरे में रहने पर मजबूर विधवा महिला

 ब्यूरो रिपोर्ट:प्रकाश शुक्ला 

उन्नाव।मामला जिला मुख्यालय उन्नाव के हिरन नगर मोहल्ले का है, जहां कुछ महीने पूर्व ही पति के देहांत के बाद महिला के देवर चंद्रप्रकाश जायसवाल द्वारा महिला को घर से निकालने के उद्देश्य से घर की की बिजली काट दी है। पति की मौत के बाद ही देवर ने महिला को मां की झूठी विरासत के माध्यम से धमकाना शुरू कर दिया था और घर छोड़ने का लगातार दबाव बना रहा है।

 वर्तमान समय मे महिला व उसके देवर का मुकदमा न्यायालय में लंबित है। 

महिला की माने तो उसने इसी संदर्भ में कोतवाली स्थित महिला सहायता हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दर्ज कराने गई थी पर उसे यह कह कर वहां से चलता कर दिया गया कि आज नही समाधान दिवस के दिन आना ।

टिप्पणियाँ