शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक ने 21 सूत्रीय मांगो को लेकर दिया धरना

 

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री , रसोइयों की समस्याओं से संबंधित 21 सूत्रीय मांगो को लेकर आज बीआरसी हथगाम में ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में एक धरने का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षामित्र रसोईया उपस्थित रहे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्याओं के लिए अनवरत शासन से मांग करता रहा है मांगों पर शासन का रवैया ठीक न होने के चलते आज पूरे प्रदेश में अपने-अपने बीआरसी में ब्लॉक अध्यक्षों के निर्देशन में धरने का आयोजन किया गया। 

जिसके चलते विकासखंड हथगाम में अखिलेश त्रिपाठी अध्यक्ष एवं उमेश कुमार मंत्री की देखरेख में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने का आयोजन किया गया सैकड़ों शिक्षकों को शिक्षा मित्रों अनुदेशकों,  रसोइयों की उपस्थिति में अध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी ने पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा एएसपी उपार्जित अवकाश द्वितीय शनिवार का अवकाश, छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर बिजली पंखा, प्रत्येक कक्षा कक्ष के लिए अध्यापक, प्रधान अध्यापक लिपिक, सफाई कर्मी की नियुक्ति, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, विद्यालय का  संविलियन निरस्त करने, ऑनलाइन कार्य के नाम पर शिक्षकों का शोषण, 17140 एवं 18150 की विसंगति को दूर करना, पेंशनरों की समस्याओं का निराकरण, शिक्षामित्र अनुदेशकों, कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति,  रसोइयों को स्थाई नियुक्ति व 10हजार मानदेय,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को 15 हजार एवं सहायिका को 10हजार मानदेय ,प्रतिकर भत्ता, सामूहिक बीमा की धनराशि 10 लाख किए जाने , वार्षिक प्रविष्टि का शासनादेश वापस लेने, सेवा अधिकरण 2021 को वापस लेने ,मृतक शिक्षकों के परिवारों को ग्रेच्युटी का भुगतान करने, मृतक शिक्षकों के अश्रित्रों को टेट परीक्षा से मुक्त किए जाने तथा शिक्षकों के आश्रितों को लिपिक पद पर नियुक्त किए जाने, कोरोना की बीमारी एवं पंचायत चुनाव में मृतक शिक्षकों को एक करोड़ का मुआवजा देने तथा मृतक शिक्षामित्र अनुदेशक के आश्रितों को नौकरी दिए जाने संबंधी 21 सूत्री मांगों को उपस्थित लोगों को पढ़कर सुनाया तथा उसमें विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उपर्युक्त मांगे जब तक नहीं मान ली जाती तब तक प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार समय-समय पर धरने आदि का आयोजन किया जाता रहेगा इसी कड़ी में मंत्री उमेश कुमार कोषाध्यक्ष अभिषेक  सिंह  सहित आदि लोगों ने अपने विचार रखे एवं उपस्थित शिक्षकों ने भी विचार विमर्श किया इस मौके पे  नसीर हुसैन, ब्रजेश द्विवेदी, अखिल सिंह,अभिषेक, महेन्द्र सिंह सहित लगभग एक सैकड़ा शिक्षक मौजूद रहे||

टिप्पणियाँ