श्री हरिहर राजमती संस्कृत महाविद्यालय रामगढ़ को मिला नई शिक्षा नीति 2020 के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान
मनोज मौर्य
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वाराणसी में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों को नई शिक्षा नीति 2020 के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य को सम्मानित किया गया।
जिसमें जनपद चंदौली के एकमात्र महाविद्यालय श्री हरिहर राजमती संस्कृत महाविद्यालय रामगढ़ बरिया का चयन हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य त्रिभुवन प्रसाद मौर्य को प्रो हरेराम त्रिपाठी कुलपति संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी एवं श्री वीरेंद्र जायसवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टाम तथा न्यायालय शुल्क पंजीयन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान से कालेज के प्रबंधक श्री हरिहर यादव ने कहा कि बाबा किनाराम जी के जन्मदिन पर मिले सम्मान को बाबा किनाराम जी का आशीर्वाद बताया। कॉलेज परिवार में सम्मान के प्रति बहुत ही खुशी और गर्व के अनुभूति है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें