लाखों रुपए कीमती 20 ग्राम जहरीला मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार

 



विंध्यनगर पुलिस कि कार्यवाही,अपराधिक मामला दर्ज,नशे के विरुद्ध अभियान जारी

प्रमुख संवाददाता 

सिंगरौली। नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान में जारी कार्रवाई के तहत विंध्यनगर पुलिस टीम ने करीब एक लाख कीमती ब्राउन शुगर के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्त में लेते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया है एसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर जारी कार्यवाही में मुखबिर के सूचना पर टीआई रावेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में तस्कर का घेराबंदी करते हुए शक्तिनगर बैढ़न रोड पर पीछा करते हुए पकड़ा गया जहाँ तलाशी में उसके जेब में पीले कलर के पॉलिथीन पैकेट में रखे 1 लाख किमती 20 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त कर एनडीपीएस कि धारा 8/21के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्त में लिया गया। एएसपी अनिल सोनकर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख में की गई इस कार्रवाई में एसआई शिव कुमार दुबे प्र.आ. मुनेंद्र राणा, आरक्षक आनंद पटेल, नितिन गौतम, अजय सिंह, अमित द्विवेदी, अजय सिंह एवं प्रकाश डोंडवे शामिल रहे।

टिप्पणियाँ