हिंदी के देश की राष्ट्रभाषा व विश्व की सम्पर्क भाषा बनने तक निरन्तर संघर्ष जारी रहेगा

प्रियंका सिंह 

अयोध्या। आगामी 14 सितम्बर, 2021 हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाली संगोष्ठी, सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में साहित्य प्रेमियों को समय से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। 

उक्त आशय की सूचना देते हुए संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह "वत्स" ने बताया कि मातृभाषा हिंदी के देश की राष्ट्रभाषा व विश्व की सम्पर्क भाषा बनने तक निरन्तर संघर्ष जारी रहेगा, "हिंदी भाषा की समृद्धता से भारतीय सभ्यता सुरक्षित"विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय बृजेश पाठक विधायी न्याय व ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा मंत्री उ. प्र.सरकार उपस्थित रहेंगे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री राम चौहान उद्द्यान मंत्री उ.प्र. व मुख्य वक्ता सी.ए.चन्द्र प्रकाश शुक्ल तथा समारोह की अध्यक्षता डॉ0 स्वामी भरत दास महाराज रानो पाली उदासीन संगत ऋषि आश्रम अयोध्या रहेंगे।

यह आयोजन बेनीगंज फैजाबाद अयोध्या स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई. टी. आई.) के सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित किये गए हैं। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय महापौर अयोध्या ऋषिकेश उपाध्याय, आचार्य रविशंकर सिंह कुलपति डॉ0 राम मनोहर अवध विश्व विद्यालय, डॉ0 निर्मल खत्री पूर्व सांसद, डॉ0 एच.बी.सिंह पूर्व प्राचार्य साकेत महाविद्यालय, डॉ0 अभय कुमार सिंह, प्राचार्य का.सु.साकेत महाविद्यालय, तेज नारायण पाण्डेय पूर्व राज्य मंत्री उ.प्र.सरकार, इ.के. के. लाल प्रधानाचार्य आई. टी. आई.समाज सेवी अशोक सिंह, दशरथ गद्दी के श्री महन्त ब्रिज मोहन दासजी महाराज व जन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास महाराज उपस्थित रहेंगे। 

संस्थान इस अवसर पर समाज के विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 56 विभूतियों को "डॉ0 शिवबरन मौर्य साहित्य भूषण सम्मान" व "डॉ0 रामरती कुँवरि मौर्य साहित्य गौरव" सम्मान से अलंकृत करेगा। संस्थान द्वारा इस सम्बंध में देश के विविध क्षेत्रों के साहित्यकारों व हिंदी साहित्य प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है

टिप्पणियाँ