120 बोरा सरकारी चावल बेचकर स्वेता पांडेय हुई फरार
महराजगंज गोदाम पर लटकता मिला...
ट्रेक्टर ताली सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार...
...और स्वेता पांडेय मौके से हुई फरार..
जितेन्द्र मौर्य
आजमगढ़। जिले के ब्लॉक महराजगंज में सरकारी गोदाम से 120 बोरी चावल की कालाबाजारी स्वेता पांडेय का मामला सामने आया है। महराजगंज पुलिस ने ट्रेक्टर टाली के साथ किया माल बरामद, सप्लाई स्पेक्टर संघ पुलिस जुटी जांच में। ट्रेक्टर ड्राइवर ने लिखित दी बयान कहा कि हमे गोदाम से बिपड़न अधिकारी द्वारा 120 बोरी चावल लेकर जाने को कहा गया है। ना कोई रसीद व पेपर मिला है। देश के प्रधानमंत्री जहाँ फ्री में राशन बांट रहे हैं। वही मार्केटिंग स्पेक्टर द्वारा चोरी कर बेचा जा रहा है। गोदाम से डोर टू डोर राशन पहुंचाने की बात पर ठेकेदार गिरीशचंद्र यादव ने मीडिया को बयान देने से किया इनकार।
जहाँ जाती हैं वहाँ रहता है इनका दबदबा, अपने मनमानी तरीके से चलाती हैं गोदाम। मीडिया से सप्लाई स्पेक्टर ने कुछ कहा आइए देखें पूरी रिपोर्ट।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें