नगर निगम प्रशासन की बैठक में 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा

अपर नगर आयुक्त अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन...


प्रितपाल सिंह 

लखनऊ। न्यू कमेटी हाल में नगर निगम प्रशासन की ओर से अपर नगर आयुक्त अमित की अध्यक्षता में लम्बित 10 सूत्रीय मांग पत्र पर गत दिनों नगर निगम प्रशासन को भेजे पत्र के क्रम में मुख्य वित्त लेखा अधिकारी, अधिष्ठान प्रभारी अशोक सिंह, जलकल की ओर से सचिव, जलसंस्थान सहित अन्य लेखा, अधिष्ठान अधिकारियों के साथ संगठन के प्रतिनिधियों के साथ करीब दो घन्टें वार्ता हुई। 

सभी प्रकार की बकाया भुगतान, सातवें वेतनमान का एरियर व अन्य के सम्बन्ध में कार्य योजना जारी की जा रही है, जिसमें समय वृद्ध भुगतान अक्टूबर माह तक किया जाएगा। 

सेवा निवृत्त व सेवा रत कर्मचारियों के प्रकरणों पर समयवृद्ध आदेश जारी किया जा रहा है, जिसमें समयवृद्ध अधिष्ठान, मुख्य लेखापरीक्षक, एवं लेखा विभाग की जिम्मेदारी तय की जा रही जिससे सेवा निवृत्त कर्मचारियों के भुगतान, एरियर, पेंशन व अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान सम्भव हो सकेगा।

सभी सेवा निवृत्त कर्मचारियों का विदाई व सम्मान समारोह पूर्व की भांति प्रत्येक माह की 20 तारीख निर्धारित कर दी गयी है, ताकि यथासंभव सभी भुगतान सम्भव हो सकें। सफाई कर्मचारियों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन, भुगतान व अन्य प्रकरणों का निराकरण सबसे पहले समयवृद्ध किए जाने की सहमति बनी। 

आदि सभी संगठन की समस्याओं पर नगर निगम प्रशासन के सकारात्मक कार्यवाही व mooसमाधान हेतु बनायी जा रही कार्य योजना से संगठन संतुष्ट हैं, दृष्टि गत रखते हुए अगामी दिनांक 06 सितम्बर को पूर्व घोषित आन्दोलन स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया, साथ ही यह भी अनुरोध है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा आज की बैठक वार्ता में लिए गए निर्णय अवश्य ही समय वृद्ध पूर्ण करेगा।

बैठक में नगर निगम एवं जलकल कर्मचारी संघ के महामंत्री सै. कैसर रजा, रामकुमार रावत, शैलेन्द्र तिवारी, शैलेश धानुक, आर पी सिंह, हरिशंकर पांडेय, अब्दुल रशीद, संतोष अरुणा के साथ ही सभी सहयोगी संगठनों के साथी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ