जर्जर हो चुके आबकारी कार्यालय, हादसे को आमंत्रण

जर्जर भवन में चल रहा है जिला आबकारी अधिकारी का कार्यालय

राम कुशल मौर्य 

अंबेडकरनगर। कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी सुविधाओं को तरस रही है। अंबेडकरनगर आबकारी प्रवर्तन स्टेशन विभाग पिछले दो दशक से किराए के खस्ताहाल भवन में संचालित है। ज्ञात हो कि नगर के पुराने व जर्जर सरकारी भवनों से संकट झांक रहा है। उखड़ी इर्टे व जीर्ण हो चुके लेंटर हादसों को न्योता दे रहे है इनमें कई ऐसे भवन भी है। जहां आज भी सरकारी कामकाज् संचालित हो रहा है। 

भवन के खस्ताहाल को लेकर विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों को कई बार पत्र भेजे गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। भवन की दीवारों में दरार आने से बरसात के दिनों में पानी टपकता है। अभी तक आबकारी विभाग का अपना भवन निर्माण होने के पश्चात भी स्थानांतरित नहीं हुआ। जबकि विभाग का अपना भवन लगभग 3 वर्ष पहले ही पूर्ण हो चुका है। विभाग का अपना भवन निर्मित होने के पश्चात भी स्थानांतरित ना होने के कारण उपेक्षा का दंश झेल रहा है।

टिप्पणियाँ