दस माह पूर्व लापता हुई महिला की हत्या का खुलासा

 




दस माह पूर्व लापता हुई युवती के मामले में एसएसपी ने किया खुलासा, शादीशुदा प्रेमी सहित दो गिरफ्तार।

प्रमुख संवाददाता 

अयोध्या। दस माह पूर्व लापता युवती के मामले में एसएसपी शैलेश पांडेय ने किया खुलासा। युवती की हत्या कर खेत में दफना मिला युवती का शव,  शादीशुदा प्रेमी से प्रेमिका शादी करने का डाल रही थी दबाव रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम। साज़िश के तहत फोन कर अपनी ट्यूबेल पर बुलाकर गला दबाकर की हत्या।मित्र के सहयोग से मित्र के खेत में गड्ढा खोदकर दफन किया शव। पटरंगा के बकौली मजरे रानीमऊ गांव का मामला। पुलिस कप्तान ने युवती की बरामदगी घटना के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी रुदौली थाना अध्यक्ष पटरंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की थी, पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध वेद प्रकाश शेख पूछताछ किया वेद प्रकाश ने पुलिस को काफी गुमराह किया अंत में वेद प्रकाश की  निशानदेही पर उसके मित्र सीताराम के पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार की मौजूदगी में खुदाई गई जिसमें एक मानव कंकाल पूर्व में पहने हुए कपड़ों में मिला जिसकी शिनाख्त 10 माह से गायब युवती के मां बाप भाई बहन द्वारा मौके पर पहुंचकर की गई। अभी वेद प्रकाश पुत्र राम लखन निवासी बघौली थाना पटरंगा जनपद अयोध्या का उसके सहयोगी सीताराम पुत्र खरीदें निवासी बघौली थाना पटरंगा की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 210 हावड़ा कुदाल मृतका के कपड़े मृतका के पैर का चप्पल बरामद किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेजा। अज्ञात घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कप्तान ने 10,000 इनाम देने की घोषणा किया।

टिप्पणियाँ