डेढ़ माह से ट्रॉमा विंग का काम ठप
राम कुशल मौर्य
अंबेडकरनगर। लगभग सवा करोड़ की लागत से जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन ट्रॉमा विंग का कार्य धनाभाव के चलते ठप पड़ा है। प्रथम किस्त के रूप में मिली लगभग 20 लाख की राशि खर्च हो चुकी है। कार्यदायी संस्था विभाग से लगातार धन मुहैया कराने की मांग कर रही है, परंतु धन न मिलने के कारण कार्य लगभग ठप पड़ चुका है। ऐसे में निर्धारित 2 वर्ष की अवधि में कार्य पूरा होने की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है। ट्रॉमा विंग के निर्माण में हो रहे विलंब से जनपदवासियों को बेहतर इलाज की उम्मीदों को भी झटका लग रहा है।
बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने जनपदवासियों की समस्या को देखते हुए बीते दिनों जिले में ट्रॉमा विंग निर्माण की स्वीकृति मिली थी। कारण यह कि जिले में होने वाले मार्ग हादसों में गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए ज्यादातर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया जाता है। इससे कई बार मरीज समय से ट्रॉमा सेंटर नही पहुंच पाते और रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। जनपदवासियों की इसी मुश्किल को दूर करने के लिए सरकार ने जिला अस्पताल परिसर में ट्रॉमा विंग निर्माण की मंजूरी प्रदान की। इसके लिए शासन से 1 करोड़ 19 लाख 42 हजार रुपये धन भी स्वीकृत हुआ। निर्माण कार्य जल्द शुरू हो इसके लिए निर्माणदायी संस्था पैक्सफेड को भी नियुक्त कर दिया गया। साथ ही प्रथम किस्त के रूप में कार्यदायी संस्था को 19 लाख 90 हजार रुपये की राशि भी बीते फरवरी माह में मुहैया करा दी गई।प्रथम किस्त मिलने के बाद कार्यदायी संस्था ने तेजी से निर्माण कार्य शुरू कराया।
प्रथम किस्त मिले लगभग 6 माह का समय बीतने को है। शासन से मुहैया प्रथम किस्त की रकम भी खर्च हो गई, लेकिन अब शासन से दूसरी किस्त का भुगतान नहीं हो पा रही है। इससे करीब डेढ़ माह से ट्रॉमा विंग निर्माण का कार्य लगभग ठप पड़ चुका है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों की मानें तो कई बार धन मुहैया कराने के लिए पत्राचार किया गया, लेकिन कोई प्रगति नही हो सकी।
मरीजों को है लंबे समय से इंतजार
ट्रॉमा विंग शुरू होने का मरीजों को लंबे समय से इंतजार है। दरअसल अक्सर गंभीर किस्म के मरीज जिला अस्पताल पहुंचने पर उन्हें रेफर कर दिया जाता है। कई बार अयोध्या व लखनऊ पहुंचने से पहले ही मरीजों की जान चली जाती है। इसके चलते मरीज व तीमारदार लंबे समय से जिला अस्पताल में ट्रॉमा विंग शुरू होने की बाट जोह रहे हैं। उनका मानना है कि यहां ट्रॉमा विंग शुरू होने पर गंभीर किस्म के मरीजों की जान आसानी से बचाई जा सकेगी।
अकबरपुर निवासी जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि ट्रॉमा विंग जल्द शुरू करने के लिए सभी जिम्मेदारों को जरूरी प्रयास सुनिश्चित करना चाहिए। इसे प्राथमिकता के तौर पर लेने की जरूरत है। जिला अस्पताल में मिले तीमारदार दयानंद वर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल से अक्सर गंभीर किस्म के मरीजों को रेफर करना पड़ता है। ट्रॉमा विंग जल्द शुरू हो जाए तो तमाम मरीजों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा सकता है।
शासन को भेजा गया पत्र
जिला अस्पताल परिसर में ट्रॉमा विंग निर्माण का कार्य जारी है। शासन से धन मुहैया कराए जाने के लिए पत्राचार किया गया है। बीते दिनों ही कार्यदायी संस्था द्वारा धन की डिमांड की गई है। जल्द ही धन मुहैया होने की उम्मीद है। -डॉ श्रीकांत शर्मा, सीएमओ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें