पंचायतों मे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ साथ खोलें जायें जन धन योजना के खाते

विशेष संवाददाता 

सिंगरौली। केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल सके इसके लिए कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा सभी पंचायतों मे अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं जन धन योजना अंतर्गत उनका बैंक खाता खोलने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये है। 

विदित हो कि कलेक्टर श्री मीना के अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड एवं बैंक बीमा से संबंधित प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना सहित नवीन जनधन खाता खोले जाने हेतु जिलाधिकारियों एवं बैंकर्स के साथ बैठक आयोजित कर योजनाओ की समीक्षा की गई। कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिये गये कि जिले सभी पंचायतों मे क्लस्टरवार सप्ताह के तीन दिवस शुक्रवार, सोमवार एवं बुधवार को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सी.एस.सी के प्रतिनिधि एवं बैंकों में जन धन खाता खोलने हेतु बी.एस.सी के प्रतिनिधि निर्धारित किये गये दिवस पंचायतों में उपस्थित रहकर आयुष्मान कार्ड एवं जन धन खाता खोलने का कार्य करे। उन्होंने हितग्राहियों से अनुरोध किया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने लिए आवेदक अपने साथ आधार कार्ड, समग्र आईडी जन धन खाते के लिए केवल अधार कार्ड एवं पासपोर्ट साईज के फोटो लेकर पंचायतों मे उपस्थित रहें।

कलेक्टर के द्वारा अभियान के लिए जिला स्तर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है वही कोविड काल के दौरान संबंधित क्षेत्र के आर.आर.टी दल सहित संबंधित पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक, आगनवाड़ी कार्यकर्ता को अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड एवं जन धन खाता खोलवाने के लिए हितग्राहियों को स्थल तक ले जाने हेतु जिम्मेदारी दी गई है। ताकि अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को शासन के मंशानुसार दोनो योजनाओं का लाभ एक स्थान पर ही प्राप्त हो सके।

बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालीवय, संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, एलडीएम अमर सिंह जिलाधिकारी एवं बैको के अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ