व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में उप मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ 

किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर। बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय सह-संयोजक विनोद गुप्ता ने उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिलकर कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र समेत पूरे यूपी में खाद्य विभाग द्वारा व्यापारियों की दुकानों, मिलों, फैक्ट्रियों में जाकर सैम्पलिंग, मैन्यूफैक्चरिंग व स्टॉक लिमिट के नाम पर की जा रही छापेमारी व उसकी आड़ में खाद्य विभाग द्वारा किये जा रहे व्यापारियों के उत्पीड़न के सम्बंध में शिकायत की क्षेत्रीय सह-संयोजक विनोद गुप्ता ने कहा कि व्यापारी पहले से ही 02 वर्षों से कोरोना काल मे परेशान है।

उस पर अधिकारी अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करते हुए कार्यवाही के नाम पर व्यापारियों का अनैतिक रूप से उत्पीड़न कर रहे हैं। जिसको रोकने की आवश्यकता हैं। व्यापारी को राहत देने की आवश्यकता है सरकार हमेशा व्यापारियों का सहयोग करती हैं। लेकिन अधिकारी व्यापारियों को परेशान करने से बाज नही आते हैं जिस पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने क्षेत्रीय सह-संयोजक विनोद गुप्ता को आश्वस्त किया और कहा कि व्यापारियों का पूरा सहयोग किया जाएगा और व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आश्वस्त भी किया।


टिप्पणियाँ