करंट से हुई माली की मौत
थानेश्वर मौर्य
लखनऊ। थाना सरोजिनी नगर के पास मंगलम गेस्ट हॉउस मे माली का काम करने वाले हरिश्चंद पुत्र देवीदीन निवासी लाउखेड़ा थाना बंथरा की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी।
हरिशचन्द गेस्ट हॉउस मे बने लान मे मशीन से घास काट रहा था करंट ने पीठ औऱ सीने के निचे दो जगह जला दिया। हरिशचन्द अपने पीछे पत्नी औऱ माँ दो लोगों को छोड़ गए थाना सरोजिनी नगर मे FIR दर्ज करके लास को PM के लिए भेज दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें