महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में "अगस्त क्रांति, भाजपा गद्दी छोडो मार्च " पैदल यात्रा




बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर  बहुआ-कांग्रेस पार्टी द्वारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश में बृहद पैदल मार्च के क्रम में ब्लॉक बहुआ के बहुआ गाजीपुर रोड में भी महिला कांग्रेस द्वारा पैदल मार्च किया गया जहाँ गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक व महिला कांग्रेस की महिलाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया | अध्यक्ष हेमलता पटेल के  साथ सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं | नाकाफी साबित हो रहे सरकार के प्रयास के कारण महिला अपराध,  निरन्तर बढ़ती महंगाई,  बेरोजगारी चरम पर एवं भ्रस्टाचार को लेकर सरकार के विरुद्ध अगस्त क्रांति का आह्वान करते हुए " भाजपा गद्दी छोडो "मार्च  यात्रा का आयोजन हुआ | मांग की गई की बढ़ती महंगाई,महिला अपराध, बेरोजगागारी पर सरकार नियत्रण करे  जनता को राहत दें न्याय मिले जनता को | अन्यथा गद्दी छोड़ दें । इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल,  सचिव रंजना सिंह , रानी, महासचिव प्रिया, महामंत्री राजरानी, कमला सहित वीना, रीमा, प्रीती, संतोषी, आमना, संजना आदि सैकड़ो महिलाएं मौजूद रहीं ।

टिप्पणियाँ