ओलंपिक में कांस्य एवं महिला टीम के शानदार प्रदर्शन पर आगरा हॉकी टीम ने मनाया जश्न



विशेष संवाददाता

आगरा। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन पर आगरा हॉकी टीम ने स्टेडियम के सभी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाया। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना भी किया। 

पूरे स्टेडियम के खिलाड़ियों में द्वारा झंडा भी लहराया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आगरा मनकामेश्वर महंत योगेश्वरी जी मौजूद रहे 

नीरज जैन प्रमोद गिरी सुधीर नारायण सुनील चंद जोशी मलकीत सिंह अमरजीत सिंह हरदीप सिंह हीरा मित्तल शाहिद अंसारी शकील खान शाहरुख दिनेश मित्तल हेमंत भारद्वाज उप क्रीड़ा अधिकारी राममिलन अरविंद यादव रमन दीक्षित जय शंकर यादव खलील फिरोज अमीनुल्लाह मोइन खान रघुनाथ यादव राजबहादुर सोहेल आनंद विकास शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ