कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन

संजय मौर्य 

कानपुर। दलित प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी  नगर  के जिला महासचिव  राजा पासवान व यूथ कांग्रेस नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष  सूरज शर्मा  की अगुवाई में एवं जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व मे दिल्ली कैंट से 9 वर्षीय दलित बालिका की शमशान पर बलात्कार कर हत्या कर दी गई जिसके विरूद्ध मे कैंडल मार्च निकाला और केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से मांग करते हैं कि हत्यारों को फासी की  सजा हो अगर फांसी की सजा ना हुई तो दलित समाज पूरे देश पर विशाल आंदोलन करने का कार्य करेगा। पूरे देश पर प्रदेश पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकरी आंदोलन करेंगे। 

कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी युवा नेता लकी कुशवाहा पूर्व विधायक भूदर नारायण मिश्रा पूर्व विधायक नेक चंद पांडे वरिष्ठ नेता दिनेश दीक्षित, नरेश त्रिपाठी, राजू द्विवेदी, रवि सिंह, सौरभ श्रीवास्तव,  हनुमान पाल,  नरेंद्र चंचल कुशवाहा, सूरज शर्मा, पुष्पराज सिंह, मोनू शर्मा,  सुशील यादव (शीलू) सौरव यादव, डिंपल रूपेंद्र कुशवाहा सभी सम्मानित  युवा  नेता गण मौजूद रहे

टिप्पणियाँ