मोदी जी दिल्ली की 9 साल की बच्ची के हत्यारों को फाँसी दों -विवेक चौधरी

विशेष संवाददाता 
नई दिल्ली। नांगल दिल्ली केंट स्थित 9 साल की मासूम दलित बच्ची के साथ बलात्कार व जिंदा जला देने की बहुत ही गंभीर घटना के सम्बंध में रविवार को बहुजन महासेना, भारत के प्रमुख अध्यक्ष विवेक चौधरी ने दिल्ली में अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर पहुँचकर मासूम को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कैंडल मार्च में भाग लिया।

बहुजन महासेना ने कैंडल मार्च में 9 साल की मासूम को अर्पित की अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि...

इस वीभत्स घटना के संदर्भ में बहुजन महासेना, भारत के प्रमुख विवेक चौधरी ने कहा कि 9 साल की मासूम दलित बच्ची के साथ बलात्कार के बाद जिंदा जला देने की दुर्दान्त घटना बेहद गंभीर है। केंद्र सरकार को इस दुर्दान्त घटना का संज्ञान लेकर हैवान अपराधियों को फाँसी की सज़ा देनी चाहिए। हमारी मांग हैं कि प्रधानमंत्री मोदी व केंद्र सरकार को इस दुर्दांत घटना की सीबीआई जांच कराई जाए तथा पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवज़ा राशि दी जाए

इन समाज के दुश्मन दुर्दांत हैवान अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में फांसी की सजा दिलाकर हैवानों को सख्त से सख्त सजा मोदी सरकार को देनी चाहिए तभी हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रहेगी। पुरानी नांगली दिल्ली धरना स्थल पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कैंडल मार्च में रामगोपाल, बहुजन महासेना के फ़िरोज़ाबाद महानगर अध्यक्ष करन सारवान,अभिषेक बौद्ध,राहुल वाल्मीकि व टीम के कार्यकर्ता उपस्थित रहें

टिप्पणियाँ