पूर्व मंत्री ने सैकड़ों नौजवानों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई
रवि मौर्य
अयोध्या। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है इसी क्रम में नौजवानों को पार्टी में शामिल करने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में सैकड़ों नौजवानों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
अयोध्या नगर के विभीषण कुंड मोहल्ले स्थित बगही मंदिर में आज समाजवादी पार्टी ने एक आयोजन कर बड़ी तादाद में नौजवानों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा नौजवानों ने इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की ठान ली है, अब वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में एक बार फिर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का राज होगा। श्री पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश को 10 साल पीछे धकेल दिया है, इस सरकार ने नौजवान, किसान, महिलाओं समेत सभी वर्ग का इतना नुकसान किया जिसकी भरपाई करना बड़ा मुश्किल है। उन्होंने कहा कि नौजवान आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है, नौजवानों के दम पर 2022 में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि नौजवानों ने बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी को अपना घर माना है ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में नौजवानों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे समाजवादी पार्टी नंबर एक की पार्टी बनती जा रही है ।पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज अयोध्या में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में नौजवानों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन को यह भरोसा दिलाया कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का ही है। कार्यक्रम के आयोजक व संचालन समाजवादी युवजनसभा के प्रदेश सचिव व छात्र नेता राजू यादव ने किया।
इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, चौधरी बलराम यादव शाहबाज खान लकी संटी तिवारी आदि मौजूद रहे। श्री यादव ने बताया कि इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वालों में ओम प्रकाश झा हर्ष पांडे गोलू मिश्रा आजाद पाल रवीश पाठक आलोक पांडे विकास कुमार शर्मा अभिषेक कुमार शर्मा धर्मेंद्र प्रताप पांडे संजय मिश्रा पवन दुबे पिंकू सिंह आजाद पाल शुभम मौर्य शुभम त्रिपाठी छोटू मिश्रा भास्कर शुक्ला धर्मेंद्र शाह राहुल दगई राघवेंद्र मिश्रा राजेश पाल आदि प्रमुख रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें