यह रास्ता दुर्घटना घटित होने का संदेश दे रहा?
जितेन्द्र मौर्य
आज़मगढ़। शहर से किले होकर हाफिजपुर बैठौली बाइपास को मिलाने वाले मार्ग का है। जिसपर धरमु नाला स्थित है, जो अपनी दुर्दशा पर आँसू बह रहा है। जिस पर आजमगढ़ जिले के शासन प्रशासन की निगाह नही पड़ रही है।किसी बड़ी दुर्घटना का कर रहे हैं इंतजार। जिसका जिम्मेदार कौन होगा ? पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारी कुंभकरडी नींद में सो रहे हैं। उन लोगों को थोड़ा भी फिक्र नहीं है कि यह रास्ता जर्जर हो चुका है जो दुर्घटना घटित होने का संदेश दे रहा है।
पी डब्ल्यू डी के अधिकारी ले रहे है कुंभकरडी नींद
प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। पूरी व्यवस्था जर्जर हो चुकी है ऐसा लग रहा है कि हमारे कर्मचारी गहरी नींद में सो गए हैं। टूटा रास्ता दुर्घटना होने के लिए किसी भयानक घटना होने के लिए एक काल बनकर तैयार है। वहां से आने जाने वाले लोगों को हमेशा डर बना रहता है। शासन प्रशासन को इस रास्ते को जल्द से जल्द ध्यान दें और ठोस कदम उठाकर इसकी मरम्मत करवाई जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें