नगर निगम की खुली पोल

प्रितपाल सिंह 

 लखनऊ | बारिश होते ही नगर निगम की खुली पोल नालों की सफाई  ना होने के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है आम जनमानस को हो रही परेशानी मगर नगर निगम अधिकारी मौन यह हाल है राजधानी के वजीर बाग थाना सहादतगंज क्षेत्र के अंतर्गत अखाड़े पर का जहां नाले नदियों में हो गए तब्दील ज़ोन 6 के अंतर्गत क्षेत्र में जलभराव के चलते लोगों के घरों से लेकर दुकानों तक में घुसा पानी परंतु नहीं हो पा रही नाले की सफाई


टिप्पणियाँ