सपा नेता ने किया छात्राओ का सम्मान

प्रकाश शुक्ला 

उन्नाव। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व जिला महासचिव राजेश यादव ने गुरुवार को मोतीनगर स्थित आवास पर अलग अलग बोर्डो के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चों को किया सम्मानित। 

श्री यादव ने कहा कि इस सरकार में पूरे कार्यकाल में एक बार भी छात्रों का सम्मान नही किया गया। लेकिन हमारी पार्टी ने पहले ही बच्चों को लैपटॉप देकर उंनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया और आगे भी करेगे। इस मौके पर राजेश यादव ने बच्चों को स्म्रति पत्र व साइकिल देकर सम्मान किया। 



सीबीएससी बोर्ड क्लास 10 की श्रुति दीक्षित, आई सी एस सी बोर्ड की  छवि मदान,व यू पी बोर्ड के  विवेक यादव, दर्शिता गौतम, को संम्मान किया। इंटर की छात्रा आईसीएससी बोर्ड की आतिया अजहर, सीबीएस सी बोर्ड की अंजली यादव, सौम्या पटेल, निखिल श्रीवास्तव, व यू पी बोर्ड की अंशी  यादव का सम्मान किया।  

सदर विधानसभा अध्यक्ष राम बहादुर यादव, राजेश कुमार उर्फ  साधु, व्यापार सभा जिला उपाध्यक्ष राज कुमार यादव , कवि उमा शकर यादव व युवा नेता शरद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ