प्रधान ने निशुल्क राशन वितरण करवाया

 



 


कोटेदार द्वारा प्रधान को माला पहनाकर स्वागत किया गया


जितेंद्र मौर्य 

आजमगढ़ ब्लॉक जहानागंज के ग्राम सभा काज़ीपुर में प्रदेश सरकार के अनुरूप प्रधान लालधर यादव ने अपनी उपस्थिति में लाल कार्ड धारकों को सरकार द्वारा दिये गए बैग के साथ राशन मुफ्त वितरण किया गया।

सभी ग्राम वासी कोटेदार से सन्तुष्ट है। एवं सभी को समय से राशन ,सही वजन के साथ वितरण कराया जाता हैं। राशन व बैग पाकर जनता के चेहरे खिले,प्रधान लालधर का बहुत ही सराहनीय कार्य रहा है।सपथ लेने के 28 दिन में ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।मंगई नदी के किनारे स्थित झाऊ बाबा कुटी तक आजादी के बाद आज रास्ते का निर्माण लालधर यादव ने करवाया हैं।

टिप्पणियाँ