लाखों रुपए के गबन का आरोपी पुलिस पकड़ से अभी भी बाहर

राम कुशल मौर्य

अम्बेडकरनगर। कम्पनी से 26 लाख रुपए का गबन करने का आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। प्रकरण अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बैरमपुर बरवां में स्थित अमित मोटर्स प्राईवेट लिमिटेड का है।

घोखाधड़ी के खिलाफ कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने अकबरपुर कोतवाली में विगत 19 जुलाई को धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में अनीस यादव पुत्र श्रीराम व श्रीराम तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कोतवाली में दर्ज करायी गई रिपोर्ट में कहा है कि अनीस यादव उनकी कम्पनी में कैशियर के पद पर कार्यरत है। 

पहली जुलाई को जब कम्पनी का पूरा हिसाब चेक किया गया और बैंक स्टेटमेंट का मिलान किया गया तो विगत 8 जून को एचडीएफसी बैंक शाखा शहजादपुर में जमा 18 लाख रुपए कम्पनी के खाते में नहीं चढ़ा था। इसके अलावा 8 लाख पच्चास रुपए का हिसाब नही मिल रहा था। 

कर्मचारियों ने बताया कि कैशियर अनीस बैंक में रुपया जमा करने गए थे। आरोपी कैशियर ने जमा रसीद पर बंैक के कैशियर से मिल कर कूटरचित ढंग से मुहर व उसका हस्ताक्षर करवा कर कम्पनी के सीनियर एकाउन्टेंट के ह्वाटसाप पर रसीद भेज दिया था। वह रसीद कूटरचित ढंग से बनाई गई थी। 

कैशियर से जब इस घोटाले के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि सारा पैसा कम्पनी को वापस कर देंगे लेकिन वह रुपया नहीं लौटाया गया और कैशियर ने कम्पनी में आना छोड़ दिया। अब पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गबन किए गए 26 लाख 50 हजार रुपए वापस कराने व अभियुक्तों के खिलाफ शीघ्र ही कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

टिप्पणियाँ