पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा हटाए जाने के विरोध में दिया ज्ञापन

 







संजय मौर्य 

कानपुर। चौधरी चरण सिंह स्मारक समिति के तत्वाधान में आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा हटाये जाने के विरोध में मुख्य अभियंता को रामगंगा कंपाउंड में ज्ञापन दिया गया। आरोप लगाते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि गंगा बैराज में लगी पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा हटाये जाने के विरोध में मंडलायुक्त डॉ राज शेखर द्वारा एक उच्च स्तरीय कमेटी गंगा बैराज पुल को 6 लेन का वास्ते बनाई है जो मंडलायुक्त को अपनी डिटेल रिपोर्ट सौंपेगी। 

ट्रासगंगा सिटी में भी बड़े पैमाने पर औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होने जा रही है इसके चलते गंगा बैराज व रोडों का चौड़ी करण होना है उसी क्रम में किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का न हटाये जाने की मांग करते हैं क्योंकि चौधरी साहब के अनुयायियों भावनाओं को ठेस लगेगी। उच्च स्तरीय सम्मानित सदस्य के साथ उक्त प्रतिमा को सिंचाई विभाग द्वारा स्थापित कराई गई थी। जिसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह द्वारा स्वर्गवासी मुन्ना सिंह चौहान सिंचाई मंत्री व स्वर्गवासी कोकब हमीद मंत्री ग्रामीण की मौजूदगी में हुआ था। 

अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आपका ज्ञापन वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सुरेश गुप्ता, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, राम सिंह राजपूत, अरविंद बाजपेई, नरेंद्र यादव, अश्वनी त्रिवेदी, जफर अली, शाकिर अली, विनोद यादव, मोहम्मद नसीम, दीपक शर्मा, रविंद्र सिंह, शारिख खान, रिजवान अली आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ