पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू कराने के लिए आइसना संगठन कटिबद्ध-अवनीश तिवारी



सर्किट हाउस में हुई आइसना की संगठनात्मक बैठक..

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। देश प्रदेश सहित सिंगरौली जिले में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं पत्रकारों के साथ आये दिन मारपीट की घटनाएं हो रही हैं जिसे देखते हुये पत्रकारों के सशक्त संगठन आइसना द्वारा जिले के कई पत्रकारों की उपस्थिति में संगठनात्मक बैठक की गई। 

इस बैठक में दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने सदस्यता भी ली वहीं आइसना संगठन के जिलाध्यक्ष अवनीश तिवारी ने कहा कि हमारे संगठन के प्रदेश नेतृत्व के द्वारा आह्वान किया गया है कि 25 अगस्त को मैहर में पत्रकार महासम्मेलन होने जा रहा है उसी को लेकर यह बैठक आहूत की गई इस दौरान जिले में पत्रकारों के साथ हो रहे शोषण मारपीट को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई साथ ही पत्रकार सुरक्षा क़ानून को लेकर भी वृहद रूप से चर्चा की गई इस दौरान जिलाध्यक्ष अवनीश तिवारी ने कहा कि पत्रकारों के हित में रक्षा करना  पत्रकार संगठन आइसना का दायित्व है। 

पत्रकारों के साथ हो रहा अन्याय किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए पत्रकार संगठन आइसना हर संभव प्रयास करेगा पत्रकारों के सुरक्षा हेतु बहुत जल्द ही उच्च स्तरीय निर्णय लेने के बाद सरकार से हम आग्रह करेंगे कि जल्द से जल्द इस क़ानून को लागू किया जाए जिससे आए दिन हो रहे पत्रकारों के साथ शोषण को ख़त्म किया जा सके। 

दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने ली सदस्यता..

श्री तिवारी ने कहा हमारे पत्रकार साथियों को शिक्षा आवास की व्यवस्थाओं के लिए भी प्रशासन से चर्चा की जाएगी। उक्त बैठक में जिला अध्यक्ष अवनीश तिवारी, महिला जिलाध्यक्ष महिला विंग करुणा शर्मा, यूथ जिलाध्यक्ष आशीष दुबे, महामंत्री रुपेश चौबे, महामंत्री संतोष दुबे, उपाध्यक्ष विनय कुमार यादव, उपाध्यक्ष आशीष दुबे,सदस्य राममनोज शाह,आशीष कुमार द्विवेदी, मनीष कुमार पाण्डेय, अजीत सिंह, अरुण पाण्डेय, उपेंद्र शर्मा, विपिन  सिंह चंदेल, मनु शाह, रामनिवास शाह, सागर सिंह, सऊद खान, निलेश कुमार, विजय तिवारी, सोमनाथ रजक, नीरज वर्मा, लालजी, तबरेज खान आदि कई पत्रकार उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ