तीन दिवसीय रेडीमेड गारमेंट फेयर का हुआ आगाज
आगरा रेडीमेड गारमेंट फेयर-2021 का हुआ उद्घाटन..
आगरा गारमेंट फेयर में आये देशभर के सौ से अधिक मैन्युफैक्चरर्स..
सहालग व विंटर कलेक्शन का है ये फेयर 10 से 12 अगस्त तक लगेगा..
मेले में व्यापारी व मैन्युफैक्चरर्स कर रहे सीधे संवाद..
फेयर में आगरा के मैन्युफैक्चरस ने भी लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा..
आगरा के डेढ़ सौ किलोमीटर के व्यापारी व दुकानदार हो रहे है मेले में शामिल..
तेजी से उभर रहा आगरा का वस्त्र उद्योगः -मेयर नवीन जैन
संजय
आगरा। आगरा का वस्त्र उद्योग तेजी से ऊभर रहा है। इसकी मुख्य वजह उद्योग का प्रदूषण रहित होना है। 140 से ज्यादा वस्त्र इकाइयां शहर में काम कर रही हैं। यह कहना है मेयर नवीन जैन का। जैन सोमवार को होटल होली डे इन में आयोजित आगरा रेडीमेड गारमेंट फेयर-2021 में बतौर मुख्य अतिथि विचार व्यक्त कर रहे थे।
आज से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलने वाले मेले का उद्घाटन राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह, वरिष्ठ उद्यमी पूरन डाबर, साऊथ इंडिया गारमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग सिंगला, लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, एमएसएमई के निदेशक टीआर शर्मा, त्रिमूर्ति नीटिंग वर्क के चेयरमैन आशुतोष भाटिया, रावी इवेंट्स के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल और सचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि मेले में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, लुधियाना, इंदौर, कानपुर की 80 से ज्यादा कंपनियां शामिल हो रही हैं। सर्दी, सहालग, दीपावली, वेडिंग कलेक्शन के लगभग सवा सौ स्टॉल्स मेले में लगे हैं।
उद्यमियों का सीधा संवाद देगा लाभ
राजयमंत्री चौ. उदयभान सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों में मैन्युफेक्चर्स और व्यापारियों के बीच सीधे संवाद उद्योग को बढ़ाने में नई दिशा देता है। गैर प्रदूषणकारी उद्योगों को बढ़ावा देने से वस्त्र उद्योग शहर में बढ़ रहा है|
उद्यमियों के लिए अच्छे संकेत मुख्य वक्ता अनुराग सिंगला ने कहा कि पिछले कुछ सालों से वस्त्र उद्योग शहर में तेजी पकड़ रहा है। इतनी बड़ी प्रदर्शनी शहर के उद्योग को नई दिशा और दशा देगी।
वस्त्र उद्योग को बढ़ावा मिलेगा
वरिष्ठ उद्यमी पूरन डाबर ने कहा कि आगरा रेडीमेट गारमेंट संगठन द्वारा ऐसी प्रदर्शनी वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देगी।
वस्त्र उद्योग का केंद्र रहा है आगरा
लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि पुराने समय में आगरा वस्त्र उद्योग का प्रमुख केंद्र रहा है। हमें इसे फिर से खड़ा करना होगा। इस तरह के मेले उद्योग को जीवंतता प्रदान करेंगे।
100 करोड़ का कारोबार
लघु उद्योग भारती के संपर्क प्रमुख मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगरा का वस्त्र उद्योग सालाना 100 करोड़ तक पहुंच चुका है। हमारा सरकार से आह्वान है कि इस उद्योग को शहर में और तेजी से विकसित करने के लिए कुछ योजनाएं सरकार की ओर से उद्यमियों को दी जाएं।
व्यापारियों का हुआ सम्मान
आगरा। आगरा के कपड़ा उद्योग के व्यापारियों को सम्मानित किया गया। इसमें बच्चूमल कलेक्शन, श्री नागाजी गारमेंट्स, राजकुमार मॉल, राजकुमार संस, राजन स्टोर, राज स्टोर, विजय स्टोर, बाबा गारमेंट्स, बाबा मॉल, केजीएन कलेक्शन, खालसा गारमेंट्स के संचालकों का सम्मान राज्यमंत्री उदयभान सिंह और महापौर नवीन जैन ने किया।
इन्होंने किया स्वागत
अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, संतोष मखीजा और सैयद अशफाक अली ने किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनीष गुप्ता, दीपक पोप्तनी, मनीष अग्रवाल, सन्तोष कुमार, निखिल गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, सोनू मखिजा, ललित कुकरेजा, प्रदीप माहेश्वरी, अमित अरोरा, फुरकान अली, दीपक कपूर, सचिन जैन, मनीष मित्तल, योगेश अग्रवाल, अनुराग, ललित, राजेश, मयंक, सोनल आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें