पटवारी संघ ने जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। मध्य प्रदेश पटवारी संघ सिंगरौली जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में पटवारियों के हित मे मध्य प्रदेश सरकार से बहुप्रतीक्षित 3 सूत्रीय मांगों को लेकर के जिलेभर के पटवारियों द्वारा जिला स्तर पर सामुदायिक भवन बैढ़न से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पदयात्रा रैली (जुलूस) निकालकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर बी.पी.पाण्डेय को मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला सचिव गोविंद चौरसिया ने बताया कि 3 सूत्रीय मुख्य मांगे इस प्रकार है - (1) ग्रेड पे 2100 से 2800 किये जाने व समयमान-वेतनमान (2) गृह जिले में स्थानांतरण (3) सीपीसीटी की अनिवार्यता समाप्त किये जाने के समर्थन में और वही पटवारियों से सम्बन्धित अन्य माँगे भी है और उन्होंने बताया कि इसके पूर्व में कई बार ज्ञापन पत्र सौंपा जा चुका है जिसका निराकरण आज तक नही हुआ।
जिसमे आज जिला स्तर पर रैली निकालकर ज्ञापन (स्मरण) पत्र सौपा गया और आने वाले समय मे दिनांक 05 अगस्त 2021 को सारा वेब पोर्टल वेबजीआईएस सहित समस्त ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करेंगे अगर उसमे भी सरकार द्वारा मांगे नहीं मानी गयी तो पटवारियों द्वारा दिनांक 10 अगस्त 2021 को अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।
उक्त प्रदर्शन रैली व ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से उपस्थित पटवारी के.पी. नामदेव, विपिन त्रिपाठी, देवीदीन यादव, रामसलोने सोनी, प्रदीप तिवारी, दिनेश तिवारी, राजकुमार सिंह चंद्रभान रावत शशिकांत पाण्डेय, हरिप्रसाद बैस, राजेश शाह, पवन शाह, बृहस्पति वर्मा सहित महिला एवं पुरुष पटवारी भारी संख्या में मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें