राज्य महिला आयोग की सदस्य पहुंची रामनगरी
सर्किट हाउस में सुनी महिलाओं की समस्याएं
सुजाता मौर्या
अयोध्या। राज्य महिला आयोग की सदस्य इन्द्रवास सिंह पहुंची अयोध्या। सर्किट हाउस में सुनी महिलाओं की समस्याएं। राज्य महिला आयोग की सदस्य इन्द्रवास सिंह का बयान। मसौधा सीएचसी के अधीक्षक डॉ अफसार अली अंसारी को हटाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से हुई मुलाकात।जल्द हटेंगे सीएचसी अधीक्षक डॉ अफसार अली अंसारी। पूर्व के दौरे में सीएचसी मसौधा निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक पर राज्य महिला आयोग की सदस्य इंद्रावास सिंह से बदसलूकी का था आरोप। नाराज हुई थी महिला आयोग की सदस्य इंद्रावास सिंह।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें