प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के तहत भाजपा ने बांटा राशन
लाभार्थियों के खिले चैहरे, सरकार का जताया आभार
संजय गोस्वामी
आगरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई के तत्वावधान में महानगर अध्यक्ष भानू महाजन जी के आव्हान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के तहत कैलाश मंडल के अंतर्गत मंडल अध्यक्ष रामकुमार जादौन जी के नेतृत्व में वार्ड 52 में राशन डीलर अनिल दास की दुकान पर शिविर आयोजित कर बड़ी संख्या में गरीबों को खाद्यान्न वितरण किया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें भ्रष्ट लोगों के बैंकों में जमा कराए जाने वाले काले धन को सरकार गरीबों के विकास में लगा रही है। वास्तव में यह योजना सरकार ने उन लोगों के लिए शुरू की है जिनके पास अघोषित संपत्ति है। ऐसे लोग इस योजना में पैसा जमा कर सकते हैं।
इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 कि0 मुफ्त खाद्यान्न वितरण कराया जाता रहा है जो आज भी जारी है। इस योजना का लाभ देश के गरीब तबके के 80 करोड़ नागरिकों को देने का लक्ष्य रखा गया है । राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त सरकार 5 कि0 अनाज निशुल्क वितरण कर रही है। इस दौरान आयोजकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का लाइव उद्बोधन सुना और सबका साथ सबका विकास की भावना से गरीबों के कल्याण की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित, मंडल उपाध्यक्ष विकास छावड़ा, वार्ड अध्यक्ष सन्तोष शर्मा, युवा नेता ललित गौतम, विवेक गर्ग, राशन डीलर अनिल दास आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें