पुरानी रंजिश में विपक्षी को फर्जी फंसाने की साज़िश नाकाम
विशेष संवाददाता
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पलाश बंसल एएसपी व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी अयोध्या के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक विजयसेन सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 भीमसेन यादव मय पुलिस टीम के थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या ने पुरानी रंजिश को लेकर संजीत वर्मा, लल्लू उर्फ सुधाकर वर्मा को फंसाने के लिये अपने साथी कृष्ण कुमार उर्फ बल्लू सिंह पुत्र हरिहर प्रसाद सिंह निवासी नाहरपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या व वेदवाहन मिश्रा पुत्र धर्मराज मिश्रा के साथ मिलकर ग्राम कोडरी कर्मा ग्राम के पास अपने हाथ मे फायर करके स्वयं को घायल करना व झूठा फंसाने के लिये पुलिस को लूट और हत्या के प्रयास की झूठी सूचना देने के आधार पर बरामदगी।
एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद खाली खोखा कारतूस व गिरफ्तार अभियुक्त आयुष वर्मा पुत्र राजकिशोर वर्मा निवासी नागपाली थाना तारुन जनपद अयोध्या उम्र करीब 21 वर्ष को जेल भेजा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें