गरीबों की कमर तोड़ने का काम कर रही है भाजपा?

अपना समर्थन देकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी -पंडित समरजीत 

रवि मौर्य 

अयोध्या। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने किया अनोखा प्रदर्शन। दिव्यांग सपा नेता ने जनपद के भरतकुंड क्षेत्र के निषाद बस्ती में जाकर लोगों को समाजवादी सरसों का तेल उपलब्ध कराकर सपा द्वारा की गई घोषणाओं को बताया तथा बेरोजगारी में महंगाई से लूट चुकी जनता के बीच सरसों का तेल वितरण करके दे रहे हैं जनता को राहत, पंडित समरजीत ने कहा कि भाजपा सरकार में देश की जनता भूख, भय व भ्रष्टाचार से त्रस्त है, और यही उसके पतन का भी कारण बनेगा। 

दिव्यांग सपा नेता ने  सरसों का तेल वितरण करके दी जानता को थोड़ा राहत

देश के प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को क्या पता है कि गांव में कैसे चलता है परिवार एक कमाता है 10 को खिलाता है तब चलता है घर परिवार बेतहाशा पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थ तथा सब्जिय और सरसों के तेल आदि ने मूल्य वृद्धि करके गरीबों की कमर तोड़ने का काम कर रही है भाजपा सरकार उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों की मूलभूत सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने की बजाय केवल नाली, सरोवर व उपवन का ही विकास कर रही है। दिव्यांग सपा नेता के कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन देकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी।


टिप्पणियाँ