सेना के फर्जी लेफ्टिनेंट को कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार






 मिलिट्री इन्टेलिजेन्स की सूचना पर सेना के फर्जी लेफ्टिनेंट को कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाजायज सेना की वर्दी व सामान बरामद

 

अयोध्या। एसएसपी पलाश बंसल के नेतृत्व मे थाना कैण्ट के प्रभारी निरीक्षक,एसओजी व थाना कैन्ट पुलिस द्वारा मिलिट्री इन्टेलिजेन्स की सूचना पर सोमवार 2 अगस्त को सुबह 4बजे  थाना कैन्ट क्षेत्रान्तर्गत स्थित सहादतगंज बैरियार से अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ दीपू पुत्र राजबहादुर उर्फ जसराम सिंह निवासी भवनपुरा थाना फूप जिला भिण्ड मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर उसके पास से अनाधिकृत सेना की वर्दी,बैच, आई कार्ड समेत कई समान बरामद किया गया ।थाना कैन्ट पुलिस के गिरफ्त में आए अभियुक्त सौरभ सिह द्वारा अपने आपको लेफ्टीनेन्ट बताकर अपना निजी शौक पूरा करने के लिए लोगो को अपने विश्वास मे लेकर धोखाधड़ी करके बेवकूफ बना कर धन उगाही जैसे आपराधिक कृत्य करने का मामला सामने आया है।यह जानकारी देते हुए ए एएसपी प्लाश ‌बंसल ने बताया अभियुक्त द्वारा सोशल मीडिया पर अपने को सेना के अधिकारी के रूप में दिखाकर लड़कियों से दोस्ती कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने, सेना के लोगों को भी गुमराह करने काम करता था। 

अभियुक्त के मोबाइल फोन में  अभियुक्त के सेना की वर्दी में गन लेकर  तरह-तरह की फोटो तथा कई राजनेताओं के साथ फोटो मिली जो फोटोसूट ऐप्स के जरिए बनाती गई हैअभियुक्त के पास से पुलिस ने नाजायज सेना की वर्दी, शर्ट,बेल्ट, स्टॉर, फ्लैप  बैज, नेम प्लेट, रीबन पैराविंग , जम्प इंडीकेटर, कौम्बेड, फ्रीफालर वलिदान बैच स्पेशल फोर्स डोरी बिना सीटी की ब्लैक जूता , कैप मैरून कलर गोल, आई कार्ड, कैण्टीन स्मार्ट कार्ड इसी के पिछले भाग पर लिक्वर कार्ड व आधार कार्ड, एक  मोबाइल सैमसंग मयसिम एक व 1580 रूपया बरामद किया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एएसपी प्लाश बंसल ने  इनाम देने की घोषणा किया।

टिप्पणियाँ