ज्ञान शिखा टाइम्स दैनिक अखबार के संपादक पहुंचे आजमगढ़ हुआ भव्य स्वागत

वाराणसी से आजमगढ़ पहुंचे संपादक रास्ते में कई जगहों पर वाह उनका स्वागत

विशेष संवाददाता 

आजमगढ़। आपको बताते चलें की दैनिक अखबार ज्ञान शिखा टाइम्स के प्रधान संपादक बनारस से चलकर आजमगढ़ रैदोपुर में दुर्गा मंदिर के पीछे जिला कार्यालय पर बैठक कर आहूत की गयी। साथ मे सह सम्पादक के के श्रीवास्तव भी थे। उनका भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

उन्होंने बताया कि पत्रकार भारत का चौथा स्तंभ माना जाता है। यह समाज का आईना कहा जाता है। जो समाज के हर अच्छाई व बुराइयों को लोगों तक प्रकाशित कर पहुंचाता है। 

प्रधान संपादक का फूल का माला माला बनाकर पहनाकर स्वागत किया गया, जिसमें आजमगढ़ जिले के तमाम पत्रकार बंधुओं मौके पर उपस्थित थे। जिसमें मुख्य अतिथि व्यूरोचिफ जितेंद्र मौर्य व जिले से सदर रिपोर्टर अरविंद यादव एवं जिला क्राइम रिपोर्टर जितेंद्र मौर्य, विजय पांडे महाराजगंज, एहसान अहमद प्रमोद सिंह विपिन यादव अभिषेक यादव भास्कर सिंह धनंजय मौर्य मुबारकपुर, संतोष यादव बिलरियागंज के साथ तमाम पत्रकार साथी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ