मातृत्व महिला दिवस में उमड़ी भीड़

बच्छराज सिंह मौर्य 

हथगाम फतेहपुर विशेष मातृत्व महिला दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम में गर्भवती महिलाओं की जांच हेतु भीड़ देखी गई।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम में विशेष महिला दिवस पर गर्भवती महिलाओं को प्रत्येक 9 तारीख को विशेष डॉक्टर द्वारा जांच की जाती है।

गर्भवती महिलाओं के रूटीन जांच जैसे 



 एचआईवी हेमोग्लोबिन वजन व रूटीन जांच की जाती है तथा उन्हें उचित सलाह दी जाती हैं गर्भवती महिलाओं को यह भी बताया जाता है कि अपने खान-पान का ध्यान कैसे रखना है तथा उन्हें आयरन की गोली व अन्य दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती उन्हें यह भी बताया जाता है कि आशा बहू के सहयोग से अस्पताल में प्रत्येक माह की 9 तारीख को अपनी जांच कराएं जैसे प्रसव पूर्व किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। डॉ गरिमा विश्वकर्मा व डॉक्टर शैलेंद्र विश्वकर्मा द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। डॉ विश्वकर्मा ने यह भी बताया कि 200 गर्भवती महिलाओं को जांच करने का लक्ष्य है ।जांच करवाने वाली  गर्भवती महिलाओं में फिरदोस उम्र 34 वर्ष सोनी 24 वर्ष माया 25 वर्ष संध्या देवी 22 वर्ष पुष्पा देवी 21 वर्ष ने अपनी जांच करवाई तथा इस अवसर पर स्टाफ नर्स ममता पाल भी उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ