फोटोग्राफी की कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

संजय कुशवाहा 

आगरा। कैलाशपुरी स्थित भावना क्लार्क इन में मन्नतें फाउंडेशन ने संरक्षक डॉ. विजय किशोर बंसल की प्रेरणा से फोटोग्राफी सेमिनार व कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें शहर के फोटोग्राफ़ी में दिलचस्पी रखने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। सेमिनार का शुभारंभ वरिष्ठ उघमी भगत सिंह बघेल, डॉ. रेनुका डंग, डॉ. शिवानी चतुर्वेदी और गौरव राजावत ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया। मुख्य वक्ता के रूप में शिल्प महाविद्यालय लखनऊ के पूर्व प्रोफ़ेसर अतुल हूंडू ने बच्चों को फोटोग्राफी की बारीकियों को सिखाया। सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को समाजसेवी पूजा मिश्रा और सचिन पंडित ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 

समाजसेवी नितिन कोहली ने कहा कि समय के साथ फोटोग्राफी का ट्रेंड भी बढ़ा है।  सही ट्रेनिंग और अनुभव के साथ छात्र फोटोग्राफी में अपना कैरियर बना सकते हैं। कार्यशाला में हिरल सिंह व उदित सिंह ने फोटोग्राफी की बारीकियों पर अपना अनुभव भी साझा किया। अधिवक्ता चंचल गुप्ता ने सभी का धन्यवाद दिया। मंच संचालन संस्था के अध्यक्ष गौरव धवन ने किया। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, सोमेश गर्ग, इं. देवाशीष गर्ग, अंजुल कुलश्रेष्ठ, जुगल श्रोत्रिय, अभिनव श्रोत्रिय, कपिल महामना, आकांक्षा गुप्ता, मोनाली उपाध्याय, तान्या सिंह, आदित्य शर्मा, कुनाल शर्मा, मधुकर चतुर्वेदी, जगत चौहान आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ