स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया۔۔
रवि मौर्य
अयोध्या। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक राजबली यादव की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर पार्टी कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन कर स्वर्गीय राजबली यादव के जीवनवृंत पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने स्वर्गीय राजबली यादव जी को याद करते हुए कहा वो जिन गीतों के माध्यम से गुलामी में जी रही जनता को जागरूक करते थे उन गीतों में गुलामी का दर्द बयां होता था तथा आजादी मिलने पर क्या क्या हासिल होगा कि कल्पना भी होती थी। श्री यादव ने बताया कि स्वर्गीय राजबली ने गरीबों पिछड़ों और शोषिताे को आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वे अपने जीवन के अंत तक गरीबों के लिए लड़ाई लड़ते रहे। श्री यादव ने बताया कि कैसे राजबली यादव अपने क्षेत्र और प्रदेश के लोगों की भलाई के लिए दिन और रात जूझे रहते थे और गरीबों का जीवन कैसे खुशहाल बने इसका प्रयास सदैव किया करते थे। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि महान क्रांतिकारी व पूर्व विधायक स्वर्गीय राजबली यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज बड़ी तादाद में कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।श्री यादव ने बताया कि इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजबली यादव के दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग छोटेलाल यादव , पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृत राजपाल प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह वरिष्ठ नेता, बृजेश सिंह चौहान छात्र नेता, सुधांशु तिवारी , अनमोल पाल , भीमसेन यादव रमेश यादव राकेश कुमार दुर्गेश वर्मा आदि उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें