भाजपा ने घोषित किया सभी प्रकोष्ठ के संयोजक
विशेष संवाददाता
अयोध्या। भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने सभी प्रकोष्ठ के संयोजको की घोषणा कर दी है। भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कानून एवं विधि प्रकोष्ठ, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, व्यवसायिक प्रकोष्ठ तथा चिकित्सा प्रकोष्ठ सहित सभी 21 प्रकोष्ठों के जिला संयोजक घोषित कर दिया है।
राकेश सिंह को शिक्षक प्रकोष्ठ, शिवदास मांझी को मछुआरा प्रकोष्ठ, विश्वनाथ तिवारी को विधि प्रकोष्ठ, दिनेश वर्मा को प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, राजेश गुप्ता को व्यवसायिक प्रकोष्ठ, डॉ पवन सिंह को चिकित्सा प्रकोष्ठ, प्रदीप जायसवाल को आर्थिक प्रकोष्ठ, अरुण गुप्ता को व्यापार प्रकोष्ठ, अंकित दूबे को सहकारिता प्रकोष्ठ, सुरेश सिंह कक्कू को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, विवेक पांडे को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, नंदलाल कोरी को बुनकर प्रकोष्ठ, विनीत सिंह, विन्नू को पंचायत प्रकोष्ठ, चंद्रबली सिंह को स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ, सुनील दूबे को एनजीओ प्रकोष्ठ, रामधीरज पांडे को वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, राम सजीवन मिश्रा को लघु उद्योग प्रकोष्ठ, मनोज मिश्रा को शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ, वेद गुप्ता को प्रवासी सम्पर्क प्रकोष्ठ, शिवराम यज्ञसैनी को रेहड़ी-पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ, सुनील तिवारी को श्रम प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है।
जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में यह टीम भारतीय जनता पार्टी को और मजबूती प्रदान करने का काम करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी प्रकोष्ठ के संयोजको की नियुक्ति पर जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी, महामंत्री राघवेंद्र पांडे ,महामंत्री अशोक कसौधन, मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह समेत पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें