रजिस्ट्री के नाम पर महिला से की लाखों की धोखाधड़ी
कानपुर। जाजमऊ की रहने वाली नैनसी चौरसिया ने बताया कि रजिस्ट्री के नाम पर सोनू, मोनू (पुत्र) सुलेखा व देवराज इनके मां बाप ने मिलकर मेरे साथ फ्रॉड किया जमीन के नाम पर मुझसे ₹2,60000 लिए और रुपए लेने के बाद यह जमीन की रजिस्ट्री ना करके टप्पे बाजी कर मेरा पैसा लेकर फरार हो गए।
पैसा मेरे परिवार का पसीने और मेहनत का था मैं इन बाप बेटों से फोन और मैसेज से संपर्क करने की कोशिश की तो यह मुझे ब्लैकमेल करने लगे और बोले कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा और मेरी हत्या करने की भी धमकी देने लगे मेरा सारा पैसा हड़प लिया मैं प्रशासन से गुहार लगाकर कहना चाहती हूं कि ऐसे व्यक्ति जो समाज को गंदा कर रहे हैं और टप्पे बाजी कर रहे हैं।
उन पर उचित कार्यवाही की जाए मैंने एक एक पैसे को जोड़कर अपने खून पसीने की कमाई को किसी तरह जोड़ा जो जमीन के नाम पर मां बाप बेटों ने मिलकर मुझसे टप्पे बाजी कर ली मैं प्रशासन से गुहार लगा कहना चाहती हूं कि मेरा पैसा मुझे किसी तरह मिल जाए और प्रशासन द्वारा इनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें