सपा वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर। खागा समाजवादी पार्टी प्रशिक्षण शिविर 2021 को लेकर खागा कस्बे के मिलन मैरिज हॉल में एक सभा का आयोजन खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख व विधानसभा अध्यक्ष मतीन अहमद के नेतृत्व में किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अशोक पटेल व जिला अध्यक्ष विपिन सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि जगदीश सिंह उर्फ जालिम सिंह रहे। मंचासीन अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद व जिला अध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने आगामी आने वाले 2022 के चुनाव में खागा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में जुड़ जाएं और मतदाता बढ़ाने का काम करें। जिससे प्रत्याशी को जीता कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत कर उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बन सके। वही समाजवादी पार्टी के अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रख कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा तथा कार्यक्रम का समापन किया।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अशोक पटेल, जिला अध्यक्ष विपिन सिंह यादव, जगदीश सिंह उर्फ जालिम सिंह, मोहम्मद शकीर पूर्व विधायक, उषा मौर्य, अरुणेश पांडे जिला उपाध्यक्ष, संगीता राज पासी, सुनील कोरी, विनोद पासी, नितिन यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, चंद्र प्रकाश लोधी, दिनेश तिवारी प्रभुत्व सभा, प्रदेश सचिव इस्माइल वारसी, राजू कुर्मी जिला अध्यक्ष युवजन सभा, राज बहादुर यादव, आसिफ खान, डॉक्टर अशरफ अली, महफूज खान, पिंटू पासी, परवेज आलम छात्र सभा जिला अध्यक्ष, अंकित यादव छात्र सभा महासचिव, विष्णु दयाल पाल, दया यादव, परमहंस, रहीम कादरी जिला कोषाध्यक्ष, राघवेंद्र यादव, अखंड प्रताप जिला महासचिव लोहिया वाहिनी, तौफीक अहमद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, लल्ली यादव, विनोद पाल, आरिफ कुरैशी नगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, शिव सिंह, अंशु यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लोहिया वाहिनी, अलबक्श सौदागर नगर अध्यक्ष युव जनसभा, चंद्र प्रकाश लोधी, समरेंद्र चौधरी विधानसभा उपाध्यक्ष, अखिलेश अग्रवाल नगर अध्यक्ष किशनपुर, हनुमान सिंह, जियाउद्दीन, राजू, जावेद रजा रिजवी नगर सचिव, रवि बाल्मीकि नगर सचिव, मुकेश पटेल नगर सचिव सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें